Today RJD has called Bihar bandh in protest against citizenship law. Tight security arrangements have been made to ensure that there is no violence during Bihar bandh. A total of 50 magistrates, 50 police officers have been deployed in the city and surrounding areas, along with 250 police forces, QRTs and additional forces have been deployed, along with police forces at major square-intersections through CCTV In view of the bandh, schools and colleges have been closed today.
नागरिकता कानून के विरोध में आज आरजेडी ने बिहार बंद बुलाया है. बिहार बंद के दौरान कोई हिंसा ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शहर और आसपास के इलाकों में कुल 50 मजिस्ट्रेट, 50 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है, इसके साथ ही 250 पुलिस बल, क्यूआरटी तथा अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है, पुलिस बल के साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से प्रमुख चौक-चौराहों पर नजर रखी जायेगी, बंद को देखते हुए आज स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।